बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल हुए 11और अपराधी, एसएसपी ने कसा शिकंजा

एनपीटी ब्यूरो बरेली।
जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 11 कुख्यात अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली है। बी क्लास में खोली गई हिस्ट्रीशीट में रंगदारी, चोरी, डकैती, अवैध शराब निष्कर्षण, गोकशी करने समेत स्मैक तस्करी करने वाले आरोपी शामिल हैं। इन सभी बदमाशों पर अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी की निगरानी अब पुलिस ने बढ़ा दी है, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। जिन अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई, वे विभिन्न अपराधों में शामिल रहे हैं, जैसे कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, अवैध शस्त्र निर्माण, रंगदारी व हत्या प्रयास, चोरी, नकबजनी और डकैती। इससे पहले भी एक आतंकी समेत 31 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसके बाद दोबारा से एसएसपी ने 11 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली।
ऐसे में अब तक कुल 53 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को एसएसपी ने ग्राम रोहतापुर अलीगंज निवासी कालू उर्फ काला की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली।
लगातार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। इस बार 11 बदमाशों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई। जबकि इससे पहले 31 और फिर 11 बदमाशों की दो बार में हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए की गई है। अपराधियों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी- अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।