मथुरा में खपाने के लिए लाया गया 6.60 क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। हरियाणा से मथुरा में खपाने के लिए लाया गया मिलावटी पनीर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया। टीम ने नमूने लेने के बाद दो अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया 6.60 क्विंटल पनीर नष्ट करा दिया। अन्य डेयरी उत्पादों के भी नमूने लेकर टीम ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। लखनऊ में मथुरा से भेजा गया नकली पनीर पकड़े जाने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की नींद टूटी थी। इसके बाद से लगातार टीम नकली और मिलावटी पनीर बनाए जाने और आपूर्ति किए जाने पर नजर बनाए हुई थी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 9 बजे के करीब टीम ने सूचना पर बीएसए रोड स्थित सफी डेयरी पर छापा मारा। यहां एक पिकअप में 5.40 क्विंटल पनीर लदा हुआ मिला। यह पनीर हरियाणा के जिला नूंह स्थित गांव इंदाना पुन्हाना निवासी शाहिद लेकर पहुंचा था। प्रथम दृष्टय पनीर मिलावटी प्रतीत होने पर टीम ने नमूना लेने के बाद पनीर को नष्ट करा दिया। वहीं सफी डेयरी पर भंडारित पनीर का भी एक नमूना लिया। वहीं बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे के करीब होलीगेट से एक ईको कार में बिक्री के लिए लाया गया 1.20 क्विंटल पनीर पकड़ा। यह पनीर भी हरियाणा के मेवात निवासी खूबी पुत्र ताजू द्वारा लाया गया था। टीम को प्राथमिक जांच में पनीर मिलावटी प्रतीत हुआ। इसके चलते नमूना लेने के बाद इस पनीर को भी नष्ट करा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद पनीर कारोबारियों में खलबली मच गई है।