विश्व मलेरिया दिवस पर चांदा ग्राम में निकाली गई जन जागरूकता रैली

ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के चांदा ग्राम में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंगटी के अधीनस्थ स्वास्थ्य उपकेंद्र, चांदा द्वारा शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जन जागरूकता रैली निकाली गई। कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक रतन कुमार द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा व बचाव के प्रति जागरुक करना। जब जागरूकता रहेगी तो सभी निवासी बेहतर जीवन व्यतीत कर सकेंगे। स्वास्थ्य जीवन के लिए व्यवहार परिवर्तन अति आवश्यक है। बताया गया कि स्वास्थ्य सामान्य लैंगिक समानता मानव अधिकार है। रात्रि में सोते समय निश्चित रूप से मच्छरदानी का पूर्ण रूप से प्रयोग करने को कहा। घर और आसपास के निकट साफ सफाई रखना जल जमाव को दूर करने की सलाह दिया, क्योंकि जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। वही मच्छर मलेरिया, कालाजार नामक बीमारी को उत्पन्न करता है। जांच और उपचार के लिए अस्पताल में नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। रैली में राजकीय कृत मध्य विद्यालय चांदा के छात्र छात्रा के साथ-साथ सहिया सुमात्रा देवी, सुमन रानी सिंह, एन पी डब्ल्यू जमालुद्दीन, अजय कुमार, शिवराम किस्कू, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक रतन कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक रोहित कुमार आदि शामिल थे।रैली के बाद छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता की गई।जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा अंकिता कुमारी को प्रथम पुरस्कार एवं आरूषी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
