अधिवक्ता परिषद ने पहलगांव हमले को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। अधिवक्ता परिषद ब्रज बरेली इकाई ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर बरेली के नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें नौ सूत्रीय मांगों के साथ बताया कि इस आतंकी घटना ने पूरे देश को गहरे आघात में डाल दिया है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान गई, सुरक्षाबलों पर हमला हुआ, और भारत की संप्रभुता को चुनौती दी गई। इस हमले ने इस स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना दिया है। हिन्दुओ को टारगेट किया गया है मारने से पहले उनका नाम पूछा गया था और उनके कपड़े उत्तरवाए थे। जो दर्शाता है ये एक लक्षित हिंसा थी। आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले में कई लोगों की जाने गई हैं जो पर्यटन के लिए जम्मू आए थे। आतंकियों की गतिविधियाँ ने देश की सुरक्षा को फिर से संकट में डाल दिया है। ये हमला सुरक्षा में भी बड़ी चूक को दर्शाता है। इन हमलों में पाकिस्तान की प्रत्यक्ष या परोक्ष संलिप्तता है, जिसके माध्यम से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन लगातार भारत की शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। इन घटनाओं को देखते हुए,ठोस कदम उठाने के सरकार से नौ सूत्रीय मांग करते हैं कि इस हमले की गहन और निष्पक्ष जांच कर दोषियों, को सख्त सजा दी जाए पाकिस्तान की संलिप्तता की गहन जांच की जाए, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाए।आतंकवादी संगठनों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, उनके वित्तीय स्रोतों को समाप्त किया जाए,सीमा पर सुरक्षा को और सख्त किया जाए, ताकि आतंकवादियों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगे,पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए, ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता परिषद ब्रज संरक्षक पूरन लाल प्रजापति बरेली इकाई के जिला अध्यक्ष ओमपाल सिंह महामंत्री हजारीलाल कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, गौरव सिंह राठौर सहित दर्जनों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।