अश्वत्थ लर्निंग कम्युनिकेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवखेड़ा (उमरैण) में प्राइमरी बच्चों के लिए कम्प्यूटर लब एवं लाइब्रेरी का शुभारम्भ हुआ ।

अलवर: आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवखेड़ा (उमरेन) में मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी, महेश चंद गुप्ता ने कंप्यूटर लैब व पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उमरेन ब्लॉक की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा भी उपस्थित रहीं। विद्यालय में नाव निर्मित कक्षा कक्ष में कंप्यूटर लैब व पुस्तकालय के लिए आर डी एन सी मित्तल फाउंडेशन ने 4 कंप्यूटर, 5 टेबल, 15 स्टूल, 1 टीवी, 1 माइक सिस्टम व 200 से अधिक बच्चों की किताबें उपलब्ध कराई हैं। लैब व पुस्तकालय का संचालन इसी फाउंडेशन की पहल अश्वत्थ लर्निंग कम्युनिटीज़ द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति तहत निपुण भारत मिशन में बच्चों की आधारभूत साक्षरता पर ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ पुस्तकालय व लैब में फाउंडेशन द्वारा 2 टीचर नियुक्त किए गए हैं जो कि पुस्तकों और कंप्यूटर की मदद से प्राथमिक कक्षा के बच्चों के पढ़ने व पढ़कर समझने के स्तर पर काम करेंगे। अंग्रेज़ी मीडियम महात्मा गांधी स्कूल में पुस्तकालय और लैब के माध्यम से अंग्रेज़ी से बच्चों की सहजता बेहतर करने पर भी काम किया जाएगा। इसके लिए गूगल बोलो, storyweaver जैसे सॉफ्टवेर का प्रयोग किया जाएगा जिससे बच्चे घर पर भी मोबाइल और टीवी का उपयोग सिर्फ़ मनोरंजन की बजाय अपने सीखने-सिखाने के लिए भी करने लगें। साथ ही कंप्यूटर क्लास में बच्चों की बेसिक डिजिटल स्किल्स व कोडिंग स्किल्स पर भी कम किया जाएगा। इस पहल से कक्षा 1-5 तक के 100 छात्र/छात्रों लाभान्वित होंगे। आगे चलकर कक्षा 6-8 के बच्चों के साथ भी कार्य करने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद रमेश चंद, एस एम सी अध्यक्ष विमल जैन, मित्तल फ़ाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डा एस सी मित्तल व प्रधानाचार्य कंचन अग्रवाल के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षकों, अश्वत्थ लर्निंग कम्युनिटीज़ की समस्त टीम व बच्चों के 40 अभिभावकों ने भी भाग लिया ।