चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सिंह ने टॉप किया जिला

12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सिंह ने 95. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले पहले स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान एमएल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा चाहत ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। मयंक सिंह टॉपर इंटरमीडिएट 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सिंह ने 95. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले पहले स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान एमएल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा चाहत ने 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सैनी ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं एम डी आई सी पट्टी मोढ़ा कांठ के छात्र आर्यन चौहान ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथे स्थान पर रहे। पांचवे स्थान एस वी एम आई सी गुलाबबाड़ी की छात्रा प्रगति पांडेय ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवा स्थान पर रही।
दसवीं और बारहवीं में लड़कियों ने फिर बाजी मारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषदीय की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम आया है। जिसमें लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। दसवीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बिलारी क्षेत्र की छात्राएं रही।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों के सापेक्ष छात्राओं की प्रथम और सेकंड डिवीजन लाने वाली संख्या में पिछले साल के मुकाबले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में टॉप करने वाले स्कूल के विद्यार्थी ने अपने विद्यालय परिवार गांव मोहल्ले का ही नहीं अपने जनपद मंडल मुख्यालय का भी नाम रोशन किया है।