गन्ना सर्वेक्षण वास्ते पेराई सत्र 2025-26 हेतु संयुक्त गन्ना सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर।त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नारायण पुर के सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिलक नारायण पुर ,साहब सिंह सत्यार्थी, उप महाप्रबंधक गन्ना त्रिवेणी चीनी मिल मि.नारायणपुर विपिन खातियान सहायक महा प्रबंधक देवेन्द्र सिंह नरेंद्र चहल जी, रघुवंश राव आईटी प्रभारी दीपक के साथ संयुक्त गन्ना सर्वेक्षण हेतु शुगर मिल मिलक नारायणपुर,के समस्त मिल फील्ड कार्मिक, गन्ना विकास परिषद मिलक नारायण पुर के गन्ना पर्यवेक्षक/ समिति कार्मिक उपस्थित रहे।प्रशिक्षण के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने गन्ना सर्वे कार्य पूरी निष्ठा/ सुचिता एवं स्थलीय स्थिति के अनुरूप विभागीय नियमानुसार किया जाय , साथ ही कार्यक्रम अनुसार संबंधित ग्राम में मुनादी, एसएमएस के माध्यम से सर्वे की जानकारी कराने प्लॉट सर्वे/ भ्रमण के समय कृषकों को समसामयिक कर्षण क्रियाओ के बारे में जानकारी देते रहे,तथा गन्ना सर्वे संबंधी विभिन्न पहलुओं यथा , राजस्व अभिलेख के अनुसार सर्वे , घोषणा पत्र, जीपीएस सर्वे, प्रचार प्रसार, ट्रांसफरएंट्री , पौधशालाओं,ट्रेंच, सहफसली , आदर्श प्लॉट के विवरण के साथ ही कृषक को मौके पर सर्वे स्लिप देने के बारे में तथा नए सदस्यों एवं उपज बढ़ोत्तरी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी आई टी प्रभारी द्वारा एच एच सी/जी पी एस संचालन संबंधित गन्ना सर्वे की तकनीकी जानकारी विस्तार से दी गई .उप महा प्रबंधक (गन्ना) चीनी मिल द्वारा गन्ना सर्वे के विभिन्न पहलुओं के साथ , प्रजातियों के नाम को सही दर्ज करने एवं सर्वे के दौरान रोग कीट प्रबंधन के संबंध में जानकारी को भी कृषकों के मध्य साझा करने का भी निर्देश दिया, उन्होंने ने यह भी बताया कि सभी सर्वे कार्मिकों को ,गमछा, टोपी, पानी की बोतल आदि भी शुगर मिल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।