परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल कर विद्यालय का किया नाम रोशन

संभल / जुनावई छात्र-छात्राओं को जिस घड़ी का इंतजार था वह आज खत्म हुआ परीक्षाफल आने के बाद छात्रों के चेहरे खिल उठे, यदि लक्ष्य बनाकर चला जाए तो कोई भी कठिन से कठिन काम आसान हो जाता सफलता उनके कदमों को चूमती है ऐसा ही कुछ होनहार छात्रों ने कर दिखाया है दरअसल आपको बता दें जनता इंटर कॉलेज जुनावई संभल कक्षा 12वीं में पढ़ रहे है इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अध्यापकों ने शुभकामनाएं दी है। इन छात्र-छात्राओं ने अपना ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता गुरुजनों एवं विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी अपनी कक्षा में पास हुए सभी छात्र,छात्राओं को बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जनता इंटर कॉलेज जुनावई संभल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची
प्रथम स्थान
ललतेश पुत्र किशन पाल
प्राप्तांक 409 प्रतिशत 81.8%
द्वितीय स्थान
कुमारी लक्ष्मी पुत्री नरेश शर्मा प्राप्तांक 403 प्रतिशत 80.6%
तृतीय स्थान
कुमारी नीतू पुत्री वीरेश कुमार प्राप्तांक 387 प्रतिशत 77.4%