अलवर
भगवान परशुराम जन्मोत्सव कि तैयारी को लेकर बैठक शोभायात्रा, 29 अप्रैल को निकलेगी ।।

अलवर । अलवर जिला ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव कि तैयारी को लेकर अंतिम रूप आज दिया गया । जिसमें जिला ब्राह्मण सभा अध्यक्ष विश्वभर दयाल वशिष्ठ ने बताया कि 29 अप्रैल को शाम 05 बजे भव्य शोभायात्रा दिल्ली दरवाजा से प्रारंभ होकर त्रिपोलिया होप सर्कस घंटाघर चर्च रोड़ गायत्री मंदिर से होती हुई ब्राह्मण छात्रावास परशुराम सर्किल पर पहुंचेगी । संयोजक डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि शोभायात्रा में मुख्य आकर्षक का केंद्र बिंदु भगवान परशुराम कि चांदी कि प्रतिमा रथयात्रा में विराजमान रहेगी । इसके साथ विभिन्न जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा । इस दौरान विनोद शर्मा, झम्मन लाल शर्मा, दीपक शर्मा,यश जोशी , साहिल शर्मा, नवीन शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।