पहलगाम नरसंहार के विरोध में बंद रहा दवा बाजार,

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। दो दिन पूर्व कश्मीर के पहलगाम में हुई जघन्य हत्या के विरोध में खैर नगर का दवा बाजार सुबह से शाम तक बंद रहा। इससे जनपद मेरठ में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी दवाई की सप्लाई पर असर पड़ा। अनुमान लगाया जा रहा है कि 200 करोड़ रूपये का व्यापार प्रभावित हुआ है। जिस प्रकार कश्मीर में निर्दाेष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसमें दवा व्यापारियों सहित बाजार के अन्य व्यापारियों में काफी रोष था। घटना के विरोध खैर नगर बाजार को सुबह से शाम तक बंद रखा गया और प्रधानमंत्री गृहमंत्री और रक्षा मंत्री जी से मांग की गई है कि इस देश से आतंकवाद को खत्म किया जाए और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए जिससे भविष्य में ऐसे हत्याकांड की पुनरावृत्ति ना हो। व्यापारियों का कहना था कि पूरे विश्व को एक संदेश जाए कि भारत देश कोई कमजोर नहीं है। इस आक्रोश बंद में बाजार के 90 प्रतिशत से भी ज्यादा व्यापारी साथ रहे। मुख्य रूप से रजनीश कौशल राजीव ग्रोवर हेमंत बंसल आशाब अंसारी सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा मोइनुद्दीन गुड्डू अरबाज ओवैस फरमान अजय गुप्ता सुनील मनजीत कोचर मोहित आहूजा पीयूष आहूजा टीटू डिम्पी राजेश सोनू राकेश अमित आदि प्रमुख रहे। होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के घनश्याम मित्तल ने बताया कि मेरठ जिले की करीब 4000 दुकाने बंद रही। एसोसियेशन ने मांग की कि पुलवामा में हुए हमले का पूर्व जोर तरीके से विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि पीड़ित परिवारों को तुरंत न्याय और आर्थिक सहायता मिले तथा उनके परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी भी मिले। इस घटना में जो लोग भी लिप्त हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके तुरंत सजा मिलनी चाहिए। आतंकवादियों को मौत के घाट उतार करके ही उन परिवारों को संपूर्ण श्रद्धांजलि होगी। इंद्रपाल सिंह घनश्याम मित्तल राजेश अग्रवाल अरुण त्यागी राहुल जैन प्रवीण दुआ सुनील गर्ग गगन गुप्ता सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे