स्वच्छ भारत मिशन द्वारा निर्मित शौचालयों का अद्यातन स्थिति की सर्वे हेतु बीडीओ ने की बैठक, दिया निर्देश

एनपीटी ब्यूरो, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) पेयजल स्वच्छता विभाग के जल सहियाओं एवं स्वयं सहायता समूह के दीदीयों के साथ लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड में लाभुकों का व्यक्तिगत शौचालय के उपयोग एवं मरम्मति कार्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीन मिश्रा द्वारा सभी जल सहिया एवं उपस्थित स्वयं सहायता समूहों के दीदीयों को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) द्वारा निर्मित व्यक्तिगत शौचालय का अगर लाभुकों के द्वारा उपयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उस ग्राम पंचायत का नाम, ग्राम/ टोला का नाम, लाभुक का नाम, लाभुक का आधार संख्या, शौचालय का वर्तमान स्थिति चालू है या बन्द, गड्ढा टूटा हुआ है या नहीं, दरबाजा टूटा हुआ है या नहीं, पाइप टूटा हुआ है या नहीं, जंक्शन बॉक्स टूटा हुआ है या नहीं आदि विहित प्रपत्र में हस्ताक्षरित प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। वही बैठक समाप्ति के पश्चात पाकुड़ प्रखण्ड में पदस्थापित मनरेगा के सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर इश्वर से प्रार्थना की गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से पेयजल विभाग के कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, जेएसएलपीएस के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जन्म जय बाऊरी आदि सहित काफ़ी संख्या में जल सहिया एवं जेएसएलपीएस की दीदी उपस्थित थे।