न्याय पाना नागरिकों का संवैधानिक अधिकार : एलएडीसी

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की ओर से मंडल कारा परिसर में रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम ने बंदियों को कानूनी जानकारी दी गई। एलएडीसी चीफ संजय कुमार सहाय ने कहा कि न्याय पाना सभी नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। इसीलिए सभी को न्याय सुलभ कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। इसके तहत समाज के अभिवंचित वर्गों, महिलाओं, बंदियों को मुफ्त विधिक सेवा मुहैया कराया जा रहा है।इसके तहत बंदियों व आहर्ता पूरी करने वाले को किसी भी केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाता है। जरुरतमंदों को विधिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लीगल एड डिफेंस काउंसिल का गठन किया गया है। विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए जेल प्रशासन के माध्यम से आवेदन देने की जरुरत है। जिन बंदियों ने विधिक सहायता के लिए आवेदन दिया है। उनका कार्य प्रगति पर है। इनमें से कई बंदियों काे बेल मिल चुका है। जानकारी देने वाले एलएडीसी में अजीत कुमार, रीतेश कुमार सिंह, राहुल कुमार ,लीली कुमारी व आयूष कुमार शामिल थे।
