सीकर
निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में निशुल्क दवाई व चश्मा वितरण किया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर आभावास। शंकर आई हॉस्पिटल जयपुर एवं प्रतिक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजन 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार को समय सुबह 9:00 बजे से 1:00 तक अंबेडकर भवन गुरारा रोड खंडेला किया गया ।
फाउंडेशन अध्यक्ष प्रतीक्षा पारीक ने बताया किनिशुल्क नेत्र एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर त शंकर आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा सेवाएं दी जिसमें कुल 150 मरीजों को निशुल्क जांच दवाई एवं चश्मा वितरण किए गए एवं 32 मरीजों को आंखों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस दौरान सुरेश, ओपी, गुलाब,धीरज, कौशिक, मुकेश, कैलाश, राजेश आदि शिविर में मौजूद रहे।
