ललितपुर

मुम्बई में जैन मंदिर विध्वंस करने एवं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जैन समाज में आक्रोश 

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी सकल दिगम्बर जैन समाज महरौनी ने हाल ही में देश भर में जैन समाज के विरुद्ध हो रही हिंसात्मक घटनाओं और धार्मिक स्थलों के प्रति बढ़ते उत्पीड़न को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। समाज ने आरोप लगाया है कि एक के बाद एक कई स्थानों पर जैन साधु-साध्वियों पर हमले हो रहे हैं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसको लेकर देश भर में समाज द्वारा ज्ञापन दिए जा रहे है, इसी क्रम में महरौनी दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन महरौनी तहसीलदार  तनवीर हसन को सौंप कर विभिन्न घटनाओं से अवगत कराया ।वही पहलगाम में हुए आतंकी हमले से समाज में रोष व्याप्त है और ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

    ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज द्वारा प्रमुख घटनाएं ज्ञापित की   1. मुंबई के विले पार्ले में जैन मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया, लगभग 30 वर्ष पुराने जैन मंदिर को बी.एम.सी. द्वारा एक होटल व्यवसायी के इशारे पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। समाज ने इस घटना को धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है।2. नीमच, मध्यप्रदेश के

सिगोंली थाना क्षेत्र में स्थित एक जैन मंदिर के प्रांगण में जैन मुनियों पर हिंसक हमला किया गया। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि साधु-संतों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता उत्पन्न करती है।                  3. जबलपुर, मध्यप्रदेश में दो भाजपा नेताओं द्वारा जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने समाज को आहत किया है। समाज ने इन बयानों की तीव्र निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।4. हजारीबाग रोड, रांची, झारखंड में पैदल यात्रा कर रही जैन साध्वियों के समूह को पीछे से टक्कर मारी गई, जिसमें आर्यिका श्री चिन्तन मति माता जी गंभीर रूप से घायल हो गईं और दो अन्य माता जी को भी चोटें आईं। यह घटना समाज को झकझोर देने वाली रही।

जिसको लेकर सकल दिगम्बर जैन समाज महरौनी ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से मांग की है कि इन सभी घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जैन साधु-साध्वियों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं। समाज ने यह भी कहा कि यदि शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो देशव्यापी आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा!

   ज्ञापन पर अध्यक्ष कोमल चंद, प्रमोद सिंघई, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्रशन्न सिंघई,अनिल मिठया, पवन मोदी, पवन जैन पार्षद, आमोद, प्रवीण, सतेंद्र सिंघई, राजेश खिमलासा, काले लोडुआ, ऋषभ कठरया, अजित सेठ,जिनेश , आनंद जैन, मुकेश सराफ, शिखर चंद्र, संजय ,प्रदीप ,गौरव ,मनोज , संजीव, अभिषेक सिंघई, राकेश, संजू,आशु,अनुराग , हैप्पी,गौरव,शरद ,सुखमाल, चक्रैश, दीपक ,अमित, आशीष ,आकाश , कुमुद कांत , अरविंद, मुकेश, रजनीश , प्रिंस ,मयंक , महेंद्र बाबा ,विजय ,विनय , पंकज , राहुल,सचिन , अरविंद,कार्तिक,अनिल ,सचिन , अभिषेक, मनोज ,नितिन शास्त्री, पुष्पेन्द्र, राकेश, संजीव,अशोक सराफ , प्रदीप मोदी , राहुल आदि बड़ी संख्या में समाज के लोगो के हस्ताक्षर अंकित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button