नीट-यूजी परीक्षा के आलोक में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण।

गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाले नीट-यूजी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय, महगामा, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बॉयज, गोड्डा एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं परीक्षा के सफल संचालन हेतु विभिन्न पहलुओं का एक एक कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त के द्वारा परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने, सुरक्षा का प्रबंध करने, पर्याप्त संख्या में मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराने, बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराने, शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने, प्रकाश की निर्बाध व्यवस्था कराने, स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित करने,अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा का गहन अनुश्रवण करने, फ्लाइंग स्क्वाड एवं वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन संपन्न कराने तथा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के निदेश दिए गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अशोक प्रियदर्शी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, चंद्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वाटर, जेपीएन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्रवण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बॉयज, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा के प्राचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।