नारी निकेतन से मानसिक विक्षिप्त युवती भागी, 24 घंटे बाद पकड़ में आई ।

मुरादाबाद। नारी निकेतन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। सुरक्षा चूक के चलते यहां से एक मानसिक विक्षिप्त युवती पूरे स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गई। नारी निकेतन से युवती के गायब होने की सूचना पर वहां मौजूद स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए स्टाफ युवती की तलाश में जुट गया। इसके बाद युवती को 24 घंटे के बाद टाऊन हॉल से बरामद कर लिया।
स्टाफ ने 24 घंटे के बाद युवती को बाजार से बरामद कर लिया :
मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम ढिल्लो है। वह पिछले कुछ माह से नारी निकेतन में रह रही थी। नारी निकेतन की सुरक्षा में चूक के चलते युवती वहां से फरार हो गई। इसके बाद युवती को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। निकेतन के स्टाफ ने 24 घंटे के बाद युवती को बाजार से बरामद कर लिया और वापस उसे नारी निकेतन केंद्र ले आए।
आखिर कैसे हो गई सुरक्षा में चूक :
सवाल युवती पर नहीं बल्कि नारी निकेतन केंद्र के स्टाफ पर है। जिनको वहां मौजूद युवतियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है। वहां इस तरह की चूक प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता हुआ नजर आ रहा है।