ईनाम घोषित होते ही थाना अध्यक्ष ने किया आरोपी का हाॅफ एनकाउंटर।

मुरादाबाद । कुचावली गांव में हुए दिल दहला देने वाले निखिल हत्याकांड ने पूरे जिले को हिला दिया था। भाजपा पार्षद कृपाल सिंह का भतीजा निखिल पाल उर्फ निक्की अब इस दुनिया में नहीं है। थानाध्यक्ष छजलैट ने हाथ में मोबाइल लेकर कर दिया शातिर बदमाश अनिल का एनकाउंटर मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के कुचावली गांव में हुए निखिल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे शातिर आरोपी अनिल की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। ईनाम घोषित होते ही छजलैट थानाध्यक्ष विजेंद्र राठी ने ईनामी बदमाश का हाफ एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में 8 नामजद समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया था। जिनमें से एक महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी अनिल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। अब इस केस में समेत तीन नामजद समेत दो अज्ञात आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बीते दिन ही इस अपराधी पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
चोरी के माल के बंटवारे को लेकर विवाद :
भाजपा पार्षद कृपाल सिंह का भतीजा निखिल पाल उर्फ निक्की सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा का रहने वाला था। मृतक के पिता की दो वर्ष पहले एक ट्रेन हादसे में मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक निखिल पाल और यश चौधरी दोनों साथ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, और इन दोनों में चोरी के माल के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। एक माह पहले कुचावली निवासी अनिल के घर से उसकी पत्नी चंचल के जेवरात चोरी हो गए थे। जिसका आरोप यश चौधरी पर लगा था। इसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी। इस पंचायत में यश ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। यश के पास से एक अंगूठी व एक सोने की चैन भी बरामद हुई थी। यश ने बाकी का सामान निखिल के पास होना बताया था। इस संबंध में जब निखिल से बात की गई तो उसने सामान लौटाने से मना कर दिया था। जिस पर अनिल काफी गुस्से में था।
खड़ी ट्रॉली से बांधकर लाठी डंडों से तब तक पीटा गया :
मिली जानकारी के मुताबिक अनिल ने ही निखिल को फोन करके चोरी के सामान को बेचने के लिए बुलाया था और उसे सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव भटावली बुलाया गया था। जहां पर अनिल अपने दोस्तों के साथ कार में खड़ा था। जैसे ही निखिल इनके पास पहुंचा तो अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर निखिल को अपनी कार में डाल लिया और अपने गांव कुचावली ले गया। निखिल को घर के आंगन में खड़ी ट्रॉली से बांधकर लाठी डंडों से तब तक पीटा गया जब तक कि उसकी सांसें नहीं थम गईं। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, बीते सोमवार को निखिल की हत्या करने के बाद शातिर बदमाश अनिल फरार चल रहा था। पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे थीं। लेकिन अनिल का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि अनिल अपने घर छजलैट से होकर जाने वाला है।सूचना पाकर पुलिस ने अनिल की घेराबंदी कर उसको दबोच लिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया :
वहीं एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली में एक युवक की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। छजलैट पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की। इसमें चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इस घटना में मुख्य अपराधी अनिल जोकि कुचावली गांव का रहने वाला है, और उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। आज सूचना प्राप्त हुई थी कि वह छजलैट थाना क्षेत्र में आया है। इसके बाद उसकी घेराबंदी की गई। अपने आप को घिरता देख अनिल ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से एक अवैध तमंचा,एक खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।फिलहाल उसको सीएचसी कांठ में भर्ती कराया गया है,आगे की कार्रवाई कराई जा रही है।
