तालाब के पास खतरा बनी बिजली लाइन, हटाने की मांग तेज जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा धरना।

मोदीनगर। नगर पंचायत निवाड़ी में बस स्टैंड के पास स्थित तालाब के किनारे से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज बिजली लाइन लोगों की जान के लिए खतरा बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लाइन बेहद नीची हो चुकी है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है, जब लाइन से पानी में करंट फैलने का डर रहता है।ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने तालाब के पास धरना देने की चेतावनी दी है।भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी के ने बताया, “तालाब पर रोजाना बच्चे और पशु-पक्षी आते हैं। हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यदि कोई जान-माल का नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”ग्रामीणों की मांग है कि बिजली लाइन या तो हटाई जाए या उसे ऊंचा कर सुरक्षित किया जाए, ताकि तालाब के पास लोगों की आवाजाही निर्भय हो सके।प्रदर्शन में प्रवीण त्यागी, अंकित त्यागी, मांगू केवट, जगदीश कुमार, राजकुमार त्यागी समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।