लखनऊ
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है।मंडलायुक्त डाॅ, रोशन जैकब ने सोमवार को सरोजनी नगर के सेवई और नूरनगर भदरसा का निरीक्षण किया।सेवई गांव में भूमि गाटा संख्या 525 और 528 पर अवैध कब्जा मिला।कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर मंडलायुक्त ने सरोजनी नगर एसडीएम डाॅ, सचिन वर्मा और नगर निगम तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का निर्देश दिए।उप जिलाधिकारियों को भू- माफियाओं की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर संरक्षित किया जाएग और उन पर सरकारी बोर्ड लगाए जाएंगे।