अमरोहा
अमरोहा में मादा तेंदुआ स्कूल में घुसा ग्रामीणों ने कमरे में कैद किया वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर ले गई साथ।

अमरोहा। जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर लूट में एक मादा तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घुस आया शुक्रवार को तेंदुआ एक स्कूल में पहुंच गया ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लेते हुए तेंदुए को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई कई लोग छतों और दीवारों पर चढ़कर तेंदुए को देखने लगे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जांच के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा।
टीम ने कई घंटे की मेहनत के बाद देर रात ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल कर तेंदुए को पकड़ लिया इस पूरी घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा वन विभाग की टीम तेंदुए की मेडिकल जांच कर रही हैं जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।