तालाब पर कब्जा हुआ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम बैरंग लोटी,भोजपुर नगर पंचायत ने जेसीबी मशीन को खराब बताकर कब्जा हटाने से किया किनारा।

भोजपुर। नगर पंचायत में पीपलसाना रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क के किनारे करोड़ों रुपए कीमत के तालाब पर स्थानीय ग्रामीण ने रातों रात मिट्टी का भराव कर टीन शेड डालकर कब्जा कर लिया। डीएम ने तालाब पर कब्जा किया जाने को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग और नगर पंचायत को मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
शनिवार को थाने में लगे सामाधान दिवस में भी ग्रामीणों ने तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की। लेखपाल हरिराज सिंह, राजस्व निरीक्षक युनूस अली ने पुलिस बल को साथ लेकर खसरा संख्या 829की पैमाइश की तो 3सौ मीटर तालाब की भूमि पर टीन शेड पड़ा मिला। कब्जा हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस ने नगर पंचायत से जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने मशीन खराब होने का बहाना बनाकर हाथ खड़े कर दिए। इस पर राजस्व विभाग और पुलिस ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कब्जाधारी और नगर पंचायत को बिना अनुमति के तालाब पर निर्माण कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हालांकि सूचना देने पर भी कब्जाधारी पिता पुत्र मौके पर नहीं पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार तालाब पर नगर पंचायत अध्यक्ष के चेहते का कब्जा है। इसलिए वोट बैंक खिसकने और अपनी कुर्सी को बचाने के लिए वह जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी तालाब को कब्जा मुक्त कराने से बच रही हैं। अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह 15अप्रैल से 15 दिनों के अवकाश पर हैं। उनका 20अप्रैल को विवाह संपन्न हुआ है। उनके मई महीने में ड्यूटी पर आने की संभावना है। इसी का फायदा उठाकर रातों रात तालाब पाटकर उस पर टीन शेड डालकर कब्जा कर लिया।
