चावण्ड पाड़ी और बल्लू वाला कुएं क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ीं, पुलिस में मामला दर्ज

अलवर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चावण्ड पाड़ी और बल्लू वाला कुएं के पास बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। क्षेत्र निवासी मुरारीलाल सैनी पुत्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पिछले 4-5 माह में उनके घर के पास स्थित गली से तीन लोहे की गाटर, पैडल वाला पंखा, 80 किलो वजनी लोहे का गेट, प्लास्टिक गेट और कूलर चोरी हो गया।
पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ लोहे का गेट कुल्डर के घर से बरामद किया गया है। जांच में नारायण बड़ागंज निवासी, सन्नी सरदार और तीन अन्य व्यक्तियों के चोरी में शामिल होने की जानकारी मिली है।
इसके अलावा, 20 फरवरी 2025 को रमेश प्रजापत के घर के बेसमेंट के ताले तोड़कर मोटरसाइकिल चोरी की गई। वहीं, मुकेश सैनी के घर के सामने से बड़ा कूलर और अंजली के गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया।
लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मुरारीलाल सैनी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है