प्रखंड सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
महगामा (गोड्डा)प्रखंड सभागार महागामा में स्कूल रुआर-बैक टू स्कूल कैंपेन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप प्रमुख निशा खातून, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज बालहंस, प्रखंड साधन सेवी शमीम इकबाल, लेखापाल सरिता कुमारी, संकुल साधन सेवी सुलेमान जहांगीर आजाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रुआर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्वयन, रणनीति की एक सुस्पष्ट कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन एवं शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, पिछले वर्ष में कक्षा एक से ग्यारह तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि करना, प्राथमिक स्तर से उच्च प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर में नामांकन एवं ठहराव, सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज करना एवं नियमित अनुश्रवण करना, नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीतेश रंजन ने कहा कि रुआर एक संथाली भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है फिर से लौटना। बच्चों के हित में सभी भागीदारों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस जिम्मेदारी को समुचित रूप से निभाने हेतु सामूहिक प्रयास की जरूरत है, तभी रुआर की सफलता सुनिश्चित हो सकती है।
कार्यशाला में मुरारी प्रसाद शर्मा, आनंद रजक, भूदेव साह, राजेंद्र पंडित, निलेश कुमार, सुनील पंडित, नियाज अहमद, शहजाद अनवर, हारून, ईश्वर, पवन, मिक्की चौरसिया, बबिता जायसवाल समेत प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।