पाकुड़
पेयजलापूर्ति के ध्यानार्थ की जा रही है चापानल की मरम्मति

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति लगातार हर दिन कराई जा रही है। जिस कड़ी में 27 अप्रैल 2025 को पाकुड़ प्रखण्ड में कुल 6, हिरणपुर 02 लिट्टीपाड़ा प्रखंड में कुल 04, अमड़ापाड़ा प्रखंड में कुल 0, महेशपुर प्रखंड में कुल 09, पाकुड़िया प्रखंड में कुल 00 चापानल एवं 03 जलमीनार की मरम्मती की गई। दिनांक 01.04.25 से अबतक जिला में कुल 652 चापानल एवं 134 जलमीनार को ठीक किया गया है।