प्रिंसिपल्स मीट 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए शाहबाद के शिक्षक

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के द्वारा रविवार के दिन प्रिंसिपल्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शाहबाद से शिक्षक, प्रधानाचार्य और अन्य स्कूलों के प्रबंधकों ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त की। सर्वप्रथम शाहबाद क्षेत्र के प्रबंधक बड़ा गांव स्थित डालचंद शर्मा इंटर कॉलेज में एकत्रित हुए और वहां से आईएफटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा भेजी गई बस द्वारा मुरादाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण करके सरस्वती माता के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आसीन कुलपति महेंद्र प्रताप पांडेय, कुलाधिपति राजीव कोठीवाल, कुलसचिव संजीव अग्रवाल के विचारों और उनके द्वारा यूनिवर्सिटी के बारे में दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक सुना। यूनिवर्सिटी द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यालय में बस की सुविधा, यूनिवर्सिटी यूनिफॉर्म और वाई-फाई इंटरनेट की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। अन्त में यूनिवर्सिटी द्वारा सभी प्रबंधकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रबंधकों, प्रिंसिपल्स व टीचर्स के लिए भोजन की भी व्यवस्था कराई गई थी। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर एडमिशन प्रोफेसर राहुल कुमार मिश्रा, प्रोफेसर वैभव त्रिवेदी, प्रोफेसर नवनीत वर्मा, प्रोफेसर बीके सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा, प्रोफेसर आरके यादव, डॉक्टर कुशलपाल सिंह व शाहबाद क्षेत्र से श्रीडालचंद शर्मा इंटर कॉलेज धूरियाई के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, केपी सिंह, जहीन मियां, नाजिम अली, विष्णु कश्यप, सुमित कुमार, निम्मी, सिम्मी,रिशु सक्सेना, आशादीप स्कूल बड़ागांव से नीरू,क्षमा,निधि, अंशू , आर पी इंटर कॉलेज जाहिदपुर से प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, सतीश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सुमित कुमार, ज्ञान ज्योति मांटेसरी स्कूल शाहबाद से प्रबंधक राजीव कुमार, मनोरमा इंटर कॉलेज से जगपाल और चित्रा गुप्ता, एस के इंटर कॉलेज खरसौल, मुस्लिम इंटर कॉलेज खरसौल, ज्ञानदीप जूनियर हाई स्कूल भूडासी, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज सहित अनेकों स्कूूल कॉलेज के लोग मौजूद रहे।