बूंदी

आपदा में अवसर खोजने वाले को खिलाड़ियों ने खेल संकुल में श्रमदान कर दिया करारा जवाब

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी! 27 अप्रैल खेल संकुल के गार्डन में जिला बैडमिंटन संघ , जिला खेलकूद विकास समिति ,लाल योग  ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर पानी पिलाकर आग से झुलसी घास को पुनः विकसित करने के तहत आधे भाग को पुनः सामान्य कर आपदा में अवसर खोजने वाले को करारा जवाब दिया।

श्रमदान में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट, स्वागत सचिव मुकेश दाधीच, जिला खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल,लाल योग गुरु दीपक गुजर,योग प्रशिक्षक प्रांशु सिंह गहलोत ,खिलाड़ी ईरेन डंगवाल , ओम प्रकाश शामिल रहे ।

बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट , समिति अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने बताया गत 10-15 वर्षों से इस खेल संकुल  में हम नियमित रूप से रनिंग करने आते हैं किंतु हाल ही में आए नये खेल अधिकारी श्री हर्षवर्धन सिंह चुंडावत एवं पूर्व खेल अधिकारी सुरेंद सिंह ने अथक प्रयास करके खेल संकुल में खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल ग्राउंड , शूटिंग रेंज ,वालीबाल के ग्राउंड  विकसित कर सुचारू रूप से खिलाड़ीयो को उपलब्ध कराए हैं, वहीं स्विमिंग पूल को व्यवस्थित तरीके से चालू करवाकर माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम कृष्ण जी बिरला के सपनों को आम खिलाड़ियों तक पहुंचाया है जिसका लाभ सभी बूंदीवासी ले रहे है और रनिंग ट्रैक में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शूज किट में आने के लिए अनुशासित किया है । खेल संकुल में लाइटिंग व्यवस्था सुचारू करके अंधेरे से निजात दिलाया इस योगदान को खिलाड़ी कभी भी नहीं भूल सकते किंतु कुछ नकारात्म लोग जिन्होंने कुछ नहीं किया वह इस उपलब्धियो से परेशान है। जिनकी वजह से  गार्डन में पानी देने का बोरिंग सन 2011 का है किंतु आवश्यकता अनुरूप एक और नहीं लगाया गया । साथ ही  गार्डन की लेवलिंग भी सही तरीके से नहीं रखी गई । 

स्वागत सचिव मुकेश दाधीच ने बताया कि बूंदी का खेल एवं खिलाड़ी अब जग  चुका है किसी भी तरह की खेल और खिलाड़ी के साथ की गई नापाक हरकत को खिलाड़ी बर्दाश्त नहीं करेगा तथा यह श्रमदान सांय 5 से 7:00 बजे तक किया गया ।इसका शेष कार्य  दूसरे चरण में जल्द किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button