पोडै़याहाट में ग्रामीणों को किया जागरूक

पोड़ैयाहाट ( गोड्डा)जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह माननीय पीडीजे रमेश कुमार एंव माननीय डालसा सचिव दीपक कुमार के मार्गदर्शन के आलोक में पोडै़याहाट में कार्यरत अधिकार मित्र सह पीएलवी क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं। इसी कड़ी में मोहम्मद हबीब एवं शंकर सेन द्वारा ग्राम आमदोमा पोखरिया, प्रखंड पोड़ैयाहाट मे ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोड्डा के द्वारा नि:शुल्क कानूनी सेवाएं 10 मई 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बताया कि
राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य तौर पर बैंक ऋण, बिजली विभाग से मोटर वाहन एक्सीडेंट मुआवजा का अधिकार एवं वाद विवाद सुलह समझौता एवं न्यायालय में चल रहे वर्षों से लंबित न्यायिक मामले आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों के द्वारा सुलह समझौता किया जा सकता है की जानकारी दी गई। समय में आर्थिक बचत से संबंधित जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों को बाल विवाह अपराध से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह अपराध से संबंधित लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के का उम्र 21 वर्ष से पहले शादी करना अपराध है। माता पिता शादी में शामिल सभी सहयोग करने वाले व्यक्ति को कठोर सजा एवं दंड का प्रावधान है। ससुराल में विधवा महिला एवं बच्चों के अधिकार आदि से संबंधित विस्तार से भी जानकारी दी गई।