गोड्डा

सीता-राम प्रतिमा की स्थापना को लेकर निकली जलयात्रा

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : शिवपुर मुहल्ला स्थित रत्नेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर में 30 अप्रैल 2025 को श्री-श्री 108 राममंदिर में सीता-राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में भव्य जलयात्रा निकाली गई। जलयात्रा मंदिर से निकलकर शिवगंगा पहुंची जहां कलश पूजनोपरांत जल लेकर विभिन्न मागों से होती हुई यज्ञ स्थल पहुंची। इसके उपरांत यज्ञाचार्य पं. रतिकांत झा ने पूजन कराया। उन्होंने बताया कि प्रतिमा की स्थापना को लेकर सोमवार को जलयात्रा के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया है। इसी क्रम में

29 अप्रैल को प्रतिमा पूजन के उपरांत नगर भ्रमण कराया जाएगा। इसको लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तदोपरांत जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास एवं अन्नाधिवास किया जाएगा। 30 अप्रैल को नए राम मंदिर में रामलला के साथ-साथ श्रीराम, लक्ष्मण, सीता , बजरंगबली एवं सरस्वती माता की प्रतिमाकी स्थापना की जाएगी। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन व पूजन को लेकर मंदिर के कपाट खोल दिए जाऐंगे। स्थापना के बाद एक मई को अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए आसपास के श्रद्धालु अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button