भारत में मायका, पाकिस्तान में ससुराल,बॉर्डर पर फंस गई सना।

मेरठ । भारत में मायके से लौटते वक्त सना के सामने ऐसी मुसीबत खड़ी हो गई, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।
मेरठ के सरधना से पाकिस्तान में शादी कर मेरठ लौटी सना को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर हालात के चलते अपने दो बच्चों संग वापस भेजा जा रहा है। सरधना निवासी पीरुद्दीन की बेटी सना की शादी पाकिस्तान में हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह 45 दिन के वीजा पर भारत आई थी। अब जब वह अपने बच्चों के साथ वापस ससुराल लौटने के लिए वाघा बॉर्डर पहुंची बॉर्डर बंद होने के कारण फंस गई, वर्तमान में 1 हफ्ते पहले ही शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत में अपने मायके आई थी। पहलगाम घटना के बाद मंत्रालय ने 48 घंटे में सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के आदेश दे दिए थे। सूत्रों के अनुसार, सना और उसके दोनों बच्चों को सुरक्षा के बीच वाघा बॉर्डर के लिए रवाना किया। लेकिन बॉर्डर बंद होने के कारण उन्हें पाकिस्तान में प्रवेश नहीं मिल पाया। वर्तमान में सना को बच्चों सहित अमृतसर में ही रोका गया है। प्रशासन अधिकारियों से संपर्क कर आगे की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है।