दबंगई: महिला के प्लॉट पर कब्जा, धमकी और गाली-गलौज से दहशत में पीड़िता

एनपीटी ब्यूरो
बरेली (आंवला)। कानून उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में भी महिलाएं अपने ही खरीदे हुए ज़मीन के टुकड़े की हिफाजत के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। मामला आंवला कस्बे का है, जहां मोहल्ला अनुपुरा निवासी सुमन ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बताया कि उन्होंने 30 जनवरी 2009 को मोहल्ला ताड़गंज में कुंवरपाल से एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट पर नींव भी डाल दी थी, लेकिन अब कुछ दबंग लोग उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
पीड़िता सुमन ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो न केवल उन्हें गालियां दी गईं, बल्कि मारपीट की धमकी देकर डराया-धमकाया गया।
दबंग इतने बेखौफ हैं कि उन्होंने प्लॉट पर चल रहा निर्माण कार्य भी जबरन रुकवा दिया है। पीड़िता ने एसडीएम से शिकायती पत्र सौंपते हुए गुहार लगाई है कि अवैध कब्जे को रोका जाए और दबंगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। सुमन का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
दबंग अभी भी बेलगाम पूरा मामला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। पीड़िता की शिकायत के बावजूद अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी या पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।