टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्तार में 12.60 लाख की साइबर ठगी का मामला फर्जी दस्तावेज बरामद

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी रेहान पुत्र खुर्शीद मोहल्ला मुल्लाना कस्बा जोया का रहने वाला है वेव शुगर मिल कॉलोनी निवासी वेंकटराम रेड्डी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि टेलीग्राम पर निवेश का लिंक भेज कर उनके खाते से 12.60 लाख रुपए के ठगी की गई
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार की टीम ने 29 अप्रैल 2025 को आरोपी को पकड़ा आरोपी के पास से पांच फर्जी आधार कार्ड और चार पैन कार्ड मिले इसके अलावा चार चेक बुक एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए साथ ही 6 स्वेप मशीन स्लिप 8 सिम कार्ड और ठगी के 9722 रुपए भी मिले
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह एहतेशाम और आकिब के साथ मिलकर काम करता था गिरोह गरीब लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलावाता था खातों की किट और रजिस्टर्ड सिम मोबाइल नंबर कै सिम अपने पास रखते थे नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड साथियों के साथ शेयर कर ठगी करते थे
जांच के दौरान पीड़ित को ठगी के 12 26 लाख रुपए वापस कर दिए गए हैं मामले में 17 मार्च 2025 को आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था बाद में बीएनएस की विभिन्न धाराओं की वृद्धि की गई है