क्राइम ब्रांच पुलिस टीम द्वारा 06 वर्ष पूर्व थाना अमरोहा पर अपहरण से संबंधित अभियोग में अपहर्ता को किया गया सकुशल बरामद

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उ. प्र श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमरोहा श्री अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अमरोहा श्री राजीव कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी क्राईम श्री अभिषेक कुमार महोदय के पर्यवेक्षण में थाना अमरोहा नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 632/19 धारा 363 भादवि थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा बनाम अज्ञात से सम्बन्धित अपहर्ता को दिनांक 28.04.2025 मुखबिर की सूचना व अन्य गोपनीय सूचनातंत्र के आधार पर विवेचक निरीक्षक श्री रणवीर सिंह द्वारा सकुशल रेलवे स्टेशन अमरोहा क्से बरामद किया गया । उक्त अभियोग में दिनांक 30.09.2019 को वादी द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में थाना अमरोहा नगर पर दर्ज कराया गया था । जिसमें समय समय पर सात तात्कालीन विवेचकों द्वारा विवेचना सम्पादित की गई परन्तु अपहर्ता की बरामदगी नहीं हो सकी थी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निरीक्षक श्री रणवीर सिंह तैनाती क्राइम ब्रांच अमरोहा को अपहृता बरामदगी करनें हेतु उचित निर्देश दिये गये थे । जिनके द्वारा अपनी टीम के साथपूर्ण मनोयोग से विवेचना सम्पादित करते हुए मुखबिर खास व गोपनीय सूचनातंत्र के सहयोग व अन्य सूचना संकलित कर व समय समय व उच्चाधिकारीगण द्वारा विवेचना में उचित निर्देशों का पालन करते हुए अपहृता को रेलवे स्टेशन अमरोहा से सकुशल बरामद किया गया । वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । पीडिता के धारा 183 बीएनएसएस के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- निरीक्षक श्री रणवीर सिंह तैनाती क्राइम ब्रांच अमरोहा जनपद अमरोहा ।
2- उपनिरीक्षक श्री निशांत राठी, तैनाती क्राइम ब्रांच अमरोहा जनपद अमरोहा।
3- का0 1093 नरेश थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।
4- म0का0 1404 सपना थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।