ई-कचरा जलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई टली,ध्वस्तीकरण के लिए नहीं मिली फोर्स

जनपद में ई-कचरा धड़ल्ले से जलाया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ई – कचरा जलाने वाली फैक्ट्रियों को शोकॉज नोटिस जारी किया था। जिसमें फैक्ट्री स्वामियों से फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद जनपद में ई-कचरा धड़ल्ले से जलाया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ई-कचरा जलाने वाली फैक्ट्रियों को शोकॉज नोटिस जारी किया था। जिसमें फैक्ट्री स्वामियों से फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया था। लेकिन किसी भी फैक्ट्री मालिक द्वारा कोई दस्तावेज बोर्ड को नहीं दिखाया गया। इसके बाद बोर्ड ने जनपद में संचालित 15 ई-कचरा फैक्ट्रियां को ध्वस्त करने की संतुति की थी। इसके लिए पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस फोर्स मांगी गई थी। पुलिस फोर्स ना मिलने के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिलहाल टल गई है।
10 मई तक मुख्यालय जानी है कार्रवाई की रिपोर्ट
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 10 मई तक की गई कार्रवाई रिपोर्ट लखनऊ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय को भेजनी है। हालांकि बोर्ड ने अब तक 15 में सात फैक्ट्रियां बंद करा दी गई हैं। लेकिन बची हुई 8 ई-कचरा जलाने और बड़े पैमाने पर कारोबार करने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने के लिए विभाग को अब पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिल पा रहा है।
संवेदनशील क्षेत्र में आज भी संचालित हैं ई-कचरा जलाने वाली भट्टियां
आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को ई -कचरा फैक्ट्रियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी थी। मुख्यालय के निर्देश के बाद करुला ट्रांसपोर्ट नगर के निकट जन्नत बाग, बरवलान और असालतपुरा में स्थित 8 ई-कचरा जलाने वाली फैक्ट्रियों और भट्ठियों को प्रदूषण बोर्ड द्वारा बंद कराया जाना है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल ने होने कारण प्रदूषण विभाग की टीम कई दिनों से कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
पर्याप्त पुलिस बल मिलने के बाद होगी कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट ने किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि जिन मोहल्लों में कार्रवाई की जानी है। वहा मोहल्ले संवेदनशील हैं। जिसमें वहां अतिरिक्त पुलिस के साथ ही कार्रवाई की जा सकती है।इसके लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को पत्र लिख पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था के साथ कार्रवाई कर भट्ठियों को पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाएगा। पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को अभी कार्रवाई से रोक दिया है।