एस एन सेन कॉलेज की वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह को मिला सम्मान

कानपुर, सोशल रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा “रोजगारपरक शिक्षण व्यवस्था आवश्यकता एवं चुनौतियाँ” पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी के वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह को एक्सीलेंस अवार्ड की श्रेणी में बेस्ट एकेडमिशियन अवार्ड से सुशोभित किया गया। कानपुर के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो मुरलीधर राम,पद्मेश इंस्टिट्यूट आफ़ वैदिक साइंसेज के संस्थापक व जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित के ए दूबे पद्मेश,हिंदी के प्रकांड विद्वान तथा सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे डॉ शिव कुमार दीक्षित,ओहियो विश्वविद्यालय आयी मुख्य अतिथि डॉ लेखा मिश्रा और सोशल रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक डॉ राजीव मिश्रा ने मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किया। अपने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए डॉ प्रीति के प्रयास सराहनीय हैं अब तक छात्राओं के लिए १०० से अधिक सेमिनार,वर्कशॉप,एक्स्कर्शन,प्रतियोगितायें तथा अन्य अनेक शोध संस्थानों सी एस ए, दलहन अनुसंधान, सौर्य ऊर्जा विभाग एन बी आर आई आदि के वैज्ञानिकों के व्याख्यान करवा चुकी हैं।