ई.पी. की छात्रा प्रीति का कैट परीक्षा (आईआईएम बैंगलोर )में हुआ चयन

खैरथल: इंजीनियर पॉइंट स्कूल की छात्रा प्रीति पुत्री श्री होशियार सिंह का आईआईएम बैंगलोर में चयन हुआ है। यह प्रीति की लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। ई.पी. स्कूल निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि प्रीति ने इंजीनियर पॉइंट स्कूल से 2018 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा शुरुआत से ही प्रतिभा की धनी रही है।12वीं क्लास के साथ ही बच्ची का चयन एम एन आई टी कॉलेज जयपुर में हुआ। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होते ही बच्ची ने 2 साल तक रिलायंस ग्रुप मे जॉब किया। लेकिन प्रीति को को तो कुछ ओर ही करना था। वह रिलायंस ग्रुप में रहते हुए ही CAT एग्जाम की तैयारी करती रही और आई आई एम बैंगलोर में बच्ची का सलेक्शन हुआ हैं। बच्ची के पिता होशियार सिंह खैरथल पुलिस थाने हेड कांस्टेबल हैं और माता गृहणी है। बच्ची का सलेक्शन होने पर पूरे परिवार में, पूरे स्कूल परिवार में और पूरे खैरथल में खुशी का माहौल बना हुआ हैं।
ई पी के निदेशक आजाद चौधरी, प्रिंसीपल आचार्य राजेश कुमार, राजीव कुमार, शैली मल्होत्रा, मोनिका शर्मा ने बच्ची के घर जाकर के पूरे परिवार को मिठाई खिलाई, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ई पी परिवार प्रीति को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना करता है। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हमारे स्कूल के पूर्व छात्र रहे जितेन्द्र कुमार ने भाई IAS में शानदार रैंक के साथ स्कूल व परिवार साथ ही खैरथल का नाम रौशन किया इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल खैरथल आपके सपनों को पूरा करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं।