सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल की छात्रा इन्या द्विवेदी आईएससी में कानपुर टॉपर

कानपुर, 30 अप्रैल को घोषित आईसीएसई और आईएससी परिणामों में,सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के छात्रों ने शानदार परिणाम दिए हैं। साइंस स्ट्रीम की छात्रा इन्या द्विवेदी बारहवीं कक्षा में 99.25% के साथ कानपुर टॉपर बनीं। उनके बाद कॉमर्स स्ट्रीम के शिवांशु खेमका 99% के साथ स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे। कुल 60 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक आईएससी में प्राप्त किए।
आईसीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में, स्कूल के छात्र प्रभकीरत सिंह आहूजा ने 98.8% अंक हासिल किए, उसके बाद आरव भार्गव और श्रीधर गोयनका ने 98.60% अंक हासिल किए। दसवीं कक्षा के नतीजों में भी विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे हैं। आईसीएसई में कुल 101 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश तिवारी ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा हमें उन छात्रों पर गर्व है जिन्होंने आईएससी और आईसीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शानदार नतीजे कानपुर के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। 1974 में स्थापित,सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल उत्तर प्रदेश राज्य में K12 शिक्षा के लिए एक अग्रणी संस्थान है।