बूंदी
उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष बूंदी पद पर रविंद्र कुमार सिंह को किया नियुक्त

एनपीटी ब्यरो
बूंदी! जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग बूंदी के अध्यक्ष पद का पिछले दो माह से रिक्त चल रहा था हाल ही में नियुक्ति के तहत बूंदी में रविंद्र कुमार सिंह द्वारा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया! इस अवसर पर अभिभाषक परिषद बूंदी के कई सदस्यों द्वारा उनका माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान अजीत कुमार जोशी ,मुकेश जोशी ,निशांत कुमार सोनी ,नीरज कुमार वर्मा ,श्रीमती रंजना जोशी आदि अधिवक्ता और जगपाल सिंह सतीश चतुर्वेदी बिरजू गुजर, महेंद्र सिंह, दीपक गुजर , सुधीर, सियाराम गुजर, भंवरलाल सैनी आदि स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे