वक्फ बिल के विरोध में गोड्डा मेला मैदान में विशाल जनसभा आयोजित

गोड्डा : वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जिला मुख्यालय अंतर्गत मेला मैदान में गुरुवार को एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस सभा में गोड्डा के सभी प्रखंडों, पंचायतों और वार्डों से हजारों लोग एकजुट हुए। बूढ़े, बच्चे, युवा, बुजुर्ग, संविधान को मानने वाले अमनपसंद लोग, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधि, इमारतें शरिया के आलिम-उलेमा, इमाम, हदीस के जानकार, मुस्लिम समाज के अगुआ, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग ने एकजुटता का परिचय दिया। यह सभा न केवल एक कानूनी मुद्दे का विरोध थी, बल्कि जनता के हक और अधिकारों की रक्षा की लड़ाई का प्रतीक बनी।
वहीं सभा में झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता और पोड़ैयाहाट के लोकप्रिय विधायक प्रदीप यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जनभावनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उनकी मौजूदगी ने सभा को और अधिक प्रभावशाली बनाया साथ ही, मंत्री पुत्र युवा नेता रजनीश भारती की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। उनके प्रेरक विचारों ने उपस्थित जनसमूह में जोश और एकता का संचार किया।
सभा में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि यह बिल न केवल मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर कुठाराघात है, बल्कि यह संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। यह सिर्फ एक कानून का सवाल नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को बनाए रखने की लड़ाई है। इस जनसभा ने स्पष्ट संदेश दिया कि गोड्डा की जनता अपनी आवाज को दबने नहीं देगी। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया जाता और वक्फ बिल वापस नहीं लिया जाता। उक्त सभा गोड्डा की एकता और जनमन की ताकत का जीवंत उदाहरण बनी।
वहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से इमारतेंस शरिया बिहार झारखंड उड़ीसा के आलिम उलमा इमारतें सरिया के नाइफ इमाम, गोड्डा असनबनी जमा मस्जिद के इमाम आकिब मौलाना यासीन, समाजसेवी राजेश उर्फ अंजुम अख्तर, मुजीब आलम, वाहिद अंसारी, नजमी, जियाउद्दीन अंसारी, जुबेर अंसारी, मोहम्मद शकील, कामरान, अशरफी, मोहम्मद अजीज, ताहिर मुस्तकीम, गुड्डन, तनवीर, तालिब, मो० इदरीश नेहाल शमसेर अंसारी जावेद अंसारी और महागामा बसंतराय से जिला परिषद अरशद वहाब एहतेसामूल आलमगीर आलम के साथ हजारों हजार की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।