अमरोहा के हसनपुर में चलती इको वैन में लगी आग 10 से ज्यादा यात्रियों ने कुदकर बचाई जान शॉर्ट सर्किट से हादसा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा जिले के सैद नगली थाना क्षेत्र में एक चलती इको वैन में अचानक आग लग गई घटना उझारी पेट्रोल पंप के पास हुई गजरौला से आ रही इको वैन मैं शॉर्ट सर्किट से आग लग गई वैन में संभल जा रहे 10 से अधिक यात्री
पूरी वैन जलकर राख
सभी यात्रियों ने तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटो में पुरी वैन जलकर राख हो गई स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी राहत टीम के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई घटना के बाद वेन में सवार सभी यात्री और चालक मौके से चले गए कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा पुलिस ने स्थिति को संभाला और यातायात सूचारु कराया थाना अध्यक दिनेश कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग़ पर काबू पर लिया गया मामले में जांच की जा रही है