परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध हालात में लापता,

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां परीक्षा देने गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना के बाद परिजनों में गया है। परिजनों ने छात्रा के गायब होने को लेकर एक युवक पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। मामला पुलिस तक पहुंचते ही सक्रियता बढ़ा दी गई है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले तो उसकी रिश्तेदारियों और सहेलियों से संपर्क किया, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। परिजनों का आरोप है कि विपिन नाम का एक युवक, जो पिछले कुछ समय से छात्रा के संपर्क में था, उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें संदेह है कि उसी ने योजना बनाकर उसकी बेटी को अगवा किया है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोदीनगर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही एक टीम गठित कर दी गई है और छात्रा की कॉल डिटेल्स व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि छात्रा को जल्द सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है