मध्य प्रदेश

मानसिक रूप से विक्षिप्त बंधक मजदूरों की रिहाई हेतु प्रशासन की सशक्त कार्रवाई – 16 व्यक्तियों को किया गया मुक्त

नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो

गुना: जिला प्रशासन गुना द्वारा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट किशोर कन्याल के निर्देशानुसार दिनांक 02 मई 2025 को एक महत्त्वपूर्ण अभियान संचालित किया गया। जिसमें एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय, जिला श्रम अधिकारी आशीष तिवारी एवं एसडीओ (पुलिस) के समन्वय से ब्लॉक स्तरीय पाँच दल गठित किए गए। इन दलों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी सहित लगभग 50 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। अभियान का उद्देश्य मानसिक रूप से विक्षिप्त मजदूरों को बंधन से मुक्त कराना था।प्रातः 5 बजे से ग्राम बीनागंज, जयसिंहपुरा एवं चक्क पटोदी में टीमों द्वारा मौके पर तफ्तीश की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत 16 मानसिक रूप से विक्षिप्त बंधकों को मुक्त कराया गया। इन व्यक्तियों को अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा गया था।प्रशासन की इस कार्रवाई के तहत दोषियों के विरुद्ध संबंधित थानों में पुलिस प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। मुक्त कराए गए व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण का गया एवं जिला स्तर पर उनकी काउंसलिंग की जा रही है। इसके उपरांत संबंधित राज्यों एवं जिलों से समन्वय स्थापित कर इन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button