सीतापुर

भाकियू राष्ट्र शक्ति ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा

जनपद सीतापुर के सदर तहसील के ब्लॉक एलिया के अंतर्गत ग्राम राजेपुर कलां में चकमार्ग गाटा संख्या 830 जो कि ग्रामवासियों व किसान साथियों के कृषि कार्य व विद्यालय के छात्रों का प्रमुख मार्ग है जिस पर प्राथमिक विद्यालय स्थित है जो नंदकिशोर वर्मा जो कि सिधौली के निवासी हैं तथा अपने पेट्रोल पंप के कब्जे में लेकर दीवार उठा दी है उक्त चकमार्ग खुलवाया जाए।
भाकियू राष्ट्र शक्ति की महिला जिलाध्यक्ष रेनू सिंह चौहान की गाटा संख्या 843 जो कि बाग है सी०एच० 18 तथा चकबंदी से प्रथक है जिसपर चकबंदी अधिकारियों द्वारा कुछ अराजकतत्वों से मिलकर भारी भ्रष्टाचार के चलते तथा बेशकीमती भूमि को हड़पने की नियत से लगातार छेड़छाड़ की जा रही है तथा संगठन की पदाधिकारी को अनावश्यक तौर पर मानसिक, आर्थिक,शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिसकी जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
चकमार्ग पैमाईश अन्य दूसरी तहसील के राजस्व अधिकारियों का पैनल बनवाकर निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाए ताकि समस्त किसान साथियों को न्याय मिले। सदर तहसील के अंतर्गत तैनात कर्मचारियों की राजनैतिक रूप से तथा मीडिया के माध्यम से तथा भ्रष्टाचार द्वारा प्रभावित किया जा रहा है जिसकी मजिस्ट्रेटी जांच करवाई जाए।
ग्रामसभा हेमपुर में प्रधान व सचिव द्वारा कोई भी खुली बैठक नहीं की जा रही है फर्जी प्रस्ताव व फर्जी सदस्यों के हस्ताक्षर द्वारा भारी घोटाला किया जा रहा है तथा ग्रामसभा समिति की कार्यवाही सवालों के घेरे में है पंचायत सदस्यगणों में अविश्वास हैं जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई हो।
भाकियू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश महासचिव जुबैर अहमद अंसारी व प्रदेश सचिव मनोज वैश्य,महिला जिलाध्यक्ष रेनू सिंह चौहान ने अधिकारी से मांग की है कि समस्त चार बिंदुओं पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जाए अन्यथा में भाकियू राष्ट्र शक्ति आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयमल सिंह,जिलाध्यक्ष मजदूर मोर्चा महेंद्र प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी मो० आदिल,ब्लॉक अध्यक्ष एलिया संतोष यादव,फजल खान,रियाजुल अंसारी,पप्पू अंसारी,जगमोहन गौतम,प्रियंका गौतम,सीमा देवी रोशनी देवी,सुनीता मौर्य,मखोला,पवन कुमार सर्वेश कुमार,नवल वर्मा,राजू कश्यप व अन्य सैकड़ों किसान साथी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button