गोड्डा
जिला आयुष समिति की बैठक संपन्न

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला आयुष समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिला आयुष समिति के अधीन जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत संविदा आधारित उक्त पद पर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेने हेतु जिला स्तरीय समिति गठित करने एवं नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।