ज़ी सिनेमा पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर नहीं, यह है वाइल्ड टीवी प्रीमियर

एनपीटी,
मुंबई, आ रहा है पुष्पा राज! पुष्पा 2: द रूल सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई तूफान है। टीवी पर इस फिल्म को देखने के लिए महीनों से चली आ रही फैंस की उत्सुकता और इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। ज़ी सिनेमा पर 31 मई को शाम 7:30 बजे देखिए इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई पेशकश- पुष्पा 2 का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन अपने अब तक के सबसे दमदार और धांसू अवतार में नज़र आए हैं। उनके साथ हैं टैलेंट की मिसाल रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबू जैसे शानदार कलाकार। पुष्पा 2: द रूल में वह सबकुछ है, जिनकी उम्मीद एक मेगा ब्लॉकबस्टर से की जाती है। पुष्पा 2: द रूल ने इस फिल्म फ्रेंचाइज़ी को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है और भारत में मास एंटरटेनमेंट की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। नॉर्थ और साउथ की सारी दीवारें तोड़ते हुए इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धाक जमाई कि हर गली, हर स्क्रीन और हर दिल में पुष्पा राज बस गया। ऐसे में, अल्लू अर्जुन अब सिर्फ एक हीरो नहीं, बल्कि पॉप-कल्चर के बादशाह बन चुके हैं।