सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, छुट्टी लेकर घर लौटते समय हुआ हादसा

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोड्डा जिला बल में तैनात एक पुलिस जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय नीलमणि पासवान के रूप में हुई है, जो रिखिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर महेशमारा गांव के निवासी थे। वे 2011 में देवघर जिला में बहाल हुए थे और वर्तमान में गोड्डा जिला बल में अपनी सेवा दे रहे थे।
वहीं घटना के संबंध में बताया गया कि नीलमणि पासवान गुरुवार को छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे। देर रात चोपा मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मोहनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीलमणि पासवान अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, अधिकारीगण एवं स्थानीय लोग एकत्रित हुए। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर पुलिस महकमे में गमगीन माहौल रहा और साथियों ने उन्हें समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अधिकारी बताया।