प्रशासन ने जिस अस्पताल को 2 महीने पहले किया था सील, संचालक ने उसी में कर दिया ऑपरेशन

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय स्तिथ टमटमटोला में स्थित एमएस हॉस्पिटल के संचालक द्वारा पुनः एक बार बिना सर्जन, बिना एनेस्थीसिया के एक महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक खुशबूना खातून ( उम्र 25 वर्ष, पति शब्बीर अंसारी, ग्राम हेडपोचरा, थाना लातेहार) का प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल के दलालों ने उसे एम.एस हॉस्पिटल पहुंचा दिया। जहां अस्पताल संचालक द्वारा बिना सर्जन, बिना एनेस्थीसिया के ही ऑपरेशन कर दिया। इसकी सूचना लातेहार सिविल सर्जन को ग्रामीणों ने दिया। सिविल सर्जन के निर्देश पर शुक्रवार को बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक, बालूमाथ सब- इंस्पेक्टर गौतम कुमार दलबल के साथ पहुंचे व जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। बीडीओ सोमा उरांव ने बताया कि यह अस्पताल को दो माह पूर्व भी अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सील कर दिया गया था। अस्पताल के ऊपरी तल्ला में संचालक फैमिली के साथ रहता था ।जिस कारण उसे सील नहीं किया गया था। इधर संचालक पर हुए प्राथमिकी के बाद एक सप्ताह पूर्व उन्होंने बेल करा लिया और बेल मिलने के तुरन्त बाद पुनः बिना सील खोले हुए अस्पताल में ही ऑपरेशन करना आरम्भ कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रकाश बडाइक ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है ।बालूमाथ थाना में संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।