साइबर अपराधियों से सतर्क रहने हेतु बीडीओ एवं सीओ समेत थाना प्रभारी ने की अपील

अबु होरैरा,
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार जिले के बारियातू प्रखण्ड क्षेत्र में इन दिनों साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान, अंचलाधिकारी नंद कुमार राम एवं थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि साइबर ठग इन दिनों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देकर लोगों से मोबाइल पर व्यक्तिगत जानकारी मांग रहे हैं, जिससे आमलोग ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि हाल के दिनों में कई लोगों को फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिनमें खुद को प्रखण्ड सह- अंचल कर्मी बता रहे हैं और कॉल कर आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, ओटीपी आदि कि जानकारी मांगी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से इस तरह का कोई कॉल या संदेश नहीं भेजा जाता है। सीओ नंद कुमार राम ने कहा कि आज के दौर में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ सीधे लाभुक के खाते में भेजा जाता है. इसके लिए कभी भी फोन या सोशल मीडिया से कोई जानकारी नहीं ली जाती. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध कॉल या संदेश मिले, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन या स्थानीय थाना को दें। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि साइबर ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को झांसे में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कॉल फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या कोई अन्य ऐप के माध्यम से आधार नंबर, बैंक विवरण, ओटीपी, आवेदन फार्म भरने या अन्य निजी जानकारी मांगी जाये, तो उसे किसी भी स्थिति में साझा न करे। उन्होंने यह भी चेताया कि चाहे वह कॉल किसी परिचित नंबर से ही क्यों न आया हो, उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया ई मेल,या मैसेज के जरिए भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें यह साइबर अपराधियों का चाल है । इससे सतर्क रहना
जरूरी है। तीनों अधिकारियों ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं सतर्क रहें एवं दूसरों को भी जागरूक करते हुए अपने अपने गांव टोला मे साइबर जागरुकता फैलायें ताकि किसी प्रकार क आर्थिक क्षति से बचा जा सके।