बीडीओ ने मनरेगा, आवास समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर दिया प्रगति करने के निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), शनिवार को पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड सभागार में मनरेगा, आवास अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता उपस्थित हुए। मनरेगा के तहत विभिन्न मापदंडों पर समीक्षा की गई। जिसमें अबुआ आवास में शत- प्रतिशत डिमांड, शत- प्रतिशत एबीपीएस, बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत गड्ढा खुदाई, ट्रेंच कटिंग, सामाजिक अंकेक्षण का एटीआर अपलोड, योजना पूर्णता, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, पोटो हो खेल मैदान में कार्य प्रगति दो दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि सामुदायिक योजनाओं जैसे पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण में एनएमएमएस कराना अनिवार्य है। इसके लिए मेट को सहयोग करने हेतु रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया। सभी अबुआ आवास योजना में कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा प्रतिदिन पूर्णता का लक्ष्य सभी पंचायत को दिया गया। सभी जनमन आवास योजना की पूर्णता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति हेतु निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी प्रखण्ड समन्वयक, रवि रंजन राज, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी उपस्थित रहे।