मेरठ

जातीय जनगणना की घोषणा को कांग्रेसियों ने माना विजय, मनाया ‘‘धन्यवाद उत्सव’’

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के सतत प्रयासों और प्रभावशाली दबाव का परिणाम मानते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज मेरठ में भव्य धन्यवाद जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमीश्नरी पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन पूर्वी कचहरी स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने, आरक्षण की सीमा को 50ः से बढ़ाने तथा निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू करने की मांग की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सतीश शर्मा, चौधरी यशपाल सिंह, माया प्रकाश शर्मा, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, रोहित किशनी शर्मा, सलीम खान, रविंद्र सिंह, विनोद सोनकर, अमित गोयल, संजय कटारिया, योगी जाटव, कपिल पाल, यासिर सैफी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर रंजन शर्मा और अवनीश काजला ने कहा कि श्री राहुल गांधी जनहित से जुड़े मुद्दों पर निरंतर संघर्षशील रहे हैं। उन्होंने पूर्व में भी भूमि अधिग्रहण विधेयक, कोविड प्रबंधन, और किसान आंदोलन जैसे विषयों पर सरकार को झुकने को मजबूर किया है। जातीय जनगणना भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक न्याय का विषय है, जिसे कांग्रेस पार्टी लगातार उठा रही है।
धन्यवाद जुलूस में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से पीयूष रस्तोगी, युसूफ खिर्वा, शिवकुमार शर्मा, सुनीता मंडल, अश्वनी गुर्जर, राजा खान, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बबली देवी, शक्ति सिंह, रमनकांत शर्मा, शोएब साबरी, पवन थापा, दुष्यंत सागर, र्य और फुरकान अंसारी शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button