टैंकर के सहारे 15 वें वित्त से जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है पीने का पानी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), तपती धूप और भीषण गर्मी में गले का सुखना और देह से पसीना निकलता लाजमी है। गांवों में पेयजलापूर्ति की समस्या को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों एवं अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के डुमरचीर पंचायत, महेशपुर प्रखण्ड के तेलियापोखर, पाकुड़िया प्रखण्ड के बनियापसार, खाकसा पंचायत के अंजनगरिया ग्राम सहित अन्य ग्रामों में ग्रामीणों को टैंकर के माध्यम से जरूरतमंद को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखी जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार 15 वें वित्त आयोग योजना से जिला प्रखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर उपलब्ध है। यदि किसी भी ग्रामीण को पेयजलापूर्ति की आवश्यकता हो तो इसके लिए ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव या मुखिया से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं ताकि समय से पेयजल उपलब्ध कराईं जा सके।